नगर निगम कि खाली भूमि पर बारात घर/ सामुदायिक भवन बनवाने कि मांग

देहरादून,
आज शिवाजी मार्ग पार्षद विशाल कुमार ने माननीय नगर आयुक्त श्रीमति नमामि बंसल से बोर्ड मीटिंग में पास हुए प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए कहा कि नगर निगम में संविदकर्मियों को स्थाई करने हेतु प्रस्ताव अविलंब शासन को भेजा जाए, वही नगर निगम में बने भगवान महर्षि वाल्मीकि के मंदिर को भव्य निर्माण कराने व शहरभर में पड़ी नगर निगम की जमीनो पर बारात घर/ सामुदायिक भवन आदि बनाकर उन जमीनों की रक्षा व क्षेत्रवासियों का राहत पहुंचाने की मांग रखी ।