आज़ उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन की विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता* ने कहा कि उत्तराखंड का बेरोजगार युवा स्कूल वैन चलाकर अपना स्वरोजगार अपनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं । वैन के पेट्रोल, मरम्मत, इंशुर्रेंस, टैक्स, फिटनेस आदि खर्चो के कारण स्कूल वाहन चालकों की मासिक आय बहुत ही सिमित है ।
संगठन में रजिस्टर्ड वैन चालक माननीय उच्च न्यायलय व परिवहन विभाग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों मानको और नियमो का पालन करते हुए अपना रोजगार करते हैं। *उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को कोविड कार्यकाल में समय स्कूल वैन चालकों की आर्थिक समस्याओ के बारे में अवगत कराया गया था । जिस पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मा• मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक स्कूल वैन चालक को छ: माह तक प्रत्येक माह 2000/- रूपए की आर्थिक सहायता दी गयी, जिससे स्कूल वाहन चालकों को बहुत राहत मिली।
श्री सचिन गुप्ता ने कहा की जहाँ एक ओर सरकार का मुखिया स्कूल वाहन चालकों की समस्याओ को लेकर संवेदनशील है । वही परिवहन विभाग चालकों के प्रति सामवेदहीन रवैया अपना रहा है । वर्तमान में परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों में जीपीएस सिस्टम व सीसीटीवी कैमरा लगाने का बिना समय दिए फरमान जारी कर दिया गया , दोनों चीज़े लगाने हेतु कम से कम 10,000 हजार रूपए का खर्चा आएगा जो कि एक मुस्त खर्च करना स्कूल वैन चालक के लिए मुश्किल है जो अन्य वाहन स्कूल के बच्चो को लाने-लेजाने का कार्य कर रहे हैं व नियमो का खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं । उनको विभाग सर माथे पर बैठाकर रखता है । परन्तु पीले रंग में चलने वाली स्कूल वैन को हर नियम हेतु बाध्य किया जाता है, कोई भी फरमान या जांच सिर्फ स्कूल वैन चालकों तक ही सिमित रहती है । जबकि नियमो का पालन ना करने वाले वाहनो को नज़र अंदाज़ कर दिया जाता है । जो कि बच्चो की सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ा खिलवाड़ है ।
श्री सचिन गुप्ता ने कहा की cctv कैमरा व जीपीएस सिस्टम तत्काल नहीं लगाने पर परिवहन विभाग द्वारा फिटनेस बंद कर दी गयी है और यदि बिना फिटनेस की गाडी सडक पर चलती है तो उसको विभाग द्वारा चालान कर सीज किया जा है जो की स्कूल वाहन चालकों का उत्पीड़न है। जिसे एसोसिएशन द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । परिवहन विभाग द्वारा अपनी कार्यशैली नहीं सुधारी जाती है तो मजबूरन उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन परिवहन विभाग के घेराव को बाध्य होगा ।
बैठक में गगन ढींगरा,विपिन जोशी,पवन पासवान सुमित कश्यप,अनूप देशराज,पवन मेहदीरत्ता,मुकेश कुमार,पवन कुमार,ओमकार भगवती ,राकेश कुमार,सुरेंद्र सिंह ,राकेश चौहान,किशन,लक्ष्मण ,चन्द्र शेखर आदि स्कूल वैन चालक उपस्तिथ रहे ।
मुख्यमंत्री संवेदनशील और परिवहन विभाग सामवेदहीन – सचिन