श्री धामी ने संस्तुति की होगी परीक्षा की सीबीआई जांच

देहरादून,

आज प्रदेश के मुखिया ने बेरोजगारों के धरने के बीच अचानक पहुंच सभी को चौंका दिया । जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी । अपने विशाल हृदय का परिचय देते हुए सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार अपने बच्चों के प्रति उनके भविष्य के प्रति गंभीर है और मेरे नौजवानों की मांग पर मैं सीबीआई जांच के आदेश की संस्तुति करता हूं । तत्पश्चात बेरोजगारों ने धरना प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा कर दी। जिससे सभी के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी ।