स्कूल वैन चालकों की आय – खर्च को ध्यान में रखकर फीस तय की जाए – सचिन
देहरादून,
आज परिवहन विभाग की वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के विभिन्न जनपदों से चालकों ने भाग लिया ।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने RTO को पत्र लिखकर वैन चालकों की माली हालत का हवाला देते हुए कहा कि स्कूल वैन चालकों का पहले ही प्रतिमाह खर्च लगभग 38000 हजार रुपए है और ऊपर से RTO द्वारा अतिरिक्त बोझ GPS, कैमरा, रिनुअल खर्च मिलकर 49 हजार तीन सौ रुपए आयेगा जिसे वहन करना हमारे लिए असंभव है ।
सचिन ने कहा कि मेरी प्रदेश स्कूल वैन एसोसिएशन चालकों की ओर से RTO से मांग है कि हमारे ऊपर अतिरिक्त बोझ डालने से पहले हमारे खर्चों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। अभिभावक पहले ही अपने और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं ऐसे में इसका अतिरिक्त भार भी बच्चों पर पड़ेगा । जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा ।
वर्चुअल बैठक में पूरे प्रदेश से स्कूल वैन चालकों ने भाग लिया ।