शहर देहरादून की खस्ताहाल सड़कों को यथाशीघ्र ठीक कराएं – राजकुमार

आज कांग्रेस पूर्व विधायक राजकुमार ने देहरादून की खस्ताहाल सड़कों का विवरण महापौर सौरभ थपलियाल व नगर आयुक्त नमामि बंसल के सामने रखा । राजकुमार ने कहा कि अत्यधिक बरसात के कारण जगह – जगह सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं वहीं रिसोना बिंदल नदियों के सुरक्षा दीवार गिर गई हैं । जिससे राहगीर आते जाते चोटिल हो रहे हैं और पुष्टि गिरने से लोगों के घरों को भारी नुकसान हो रहा है ।

यथाशीघ्र नदियों के सुरक्षा दीवार और सड़कों की मरम्मत कराने का आग्रह किया । साथ  ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ठीक कराने का कार्य आरंभ नहीं किया तो हम धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे ।

नगर आयुक्त ने आश्वासन देते हुए बताया कि पार्षदों को सड़कों की मरम्मत के लिए 5 – 5 लाख रुपए की धनराशि दे दी गई है । बरसात रुकने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, सोम प्रकाश वाल्मीकि, सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद थे ।