.
देहरादून,
आज टीम मैं हूं सेवादार के प्रमुख संदीप गुप्ता के नेतृत्व मेँ एक शिष्टमण्डल देहरादून के महापौर से मिला औऱ निगम द्वारा संचालित गायों के संरक्षण स्थल कांजी हाउस का नाम परिवर्तित करने हेतु एक ज्ञापन प्रेषित किया।
सुरेश जोशी द्वारा महापौर को ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया जिस पर सौरभ थपलियाल ने शिष्टमण्डल को आश्वासन दिया क़ि वह इस पर सकारात्मक कार्य करेंगे।
कांजी हाउस के *गौ संरक्षण केन्द्र नाम परिवर्तन अभियान* के तहत अभियान मेँ ललित शर्मा, नीरज पाण्डे, विवेक अग्रवाल, धीरज ओबेरॉय , संदीप गुप्ता , प्रदीप कुकरेती , राजेन्द्र रावत, जसवंत रावत , धनवीर कोटियाल, सुरेन्द्र भारद्वाज, सुरेश जोशी, कुलदीप नेगी, अरुण शर्मा, प्रवीण सैनी, विनोद शर्मा, मुरली शर्मा एवम् संदीप आदि उपस्थित रहे।