जिलाधिकारी से सहस्त्रधारा आपदा पीड़ित सभी व्यापारियों को 10 – 10 लाख का मुआवजा देने की मांग
देहरादून,
आज महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील बांगा ने एक पत्र जिलाधिकारी को भेज कर सहस्त्रधारा में आई भारी आपदा पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि बदल फटने से सहस्त्रधारा में भारी तबाही हुई । जिसमें हमारे व्यापारी भाइयों को दुकान घर आदि का नुकसान हुआ है जिससे उनके आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
हमारी सभी व्यापारियों की ओर से अनुरोध है कि पीड़ितों को शीघ्र से शीघ्र 10 – 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए । क्योंकि अब पुनः व्यापार खड़ा करना व्यापारी भाइयों के लिए संभव नहीं हो पाएगा ।