क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति ने अपने पित्रों के नाम रोपे पौधे

देहरादून,
आज
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का 13वाँ वृक्षारोपण अभियान गांव कंडोली लोवर के शिव मंदिर में अपने पित्रों को समर्पित किया । इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 80 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों में नीम, पिलखन, अर्जुन, आम, सिल्वर ओक, कनेर, बॉटल ब्रश इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए।

समिति द्वारा इस वर्ष अभी तक 2100 से अधिक वृक्षों का रोपण सफलतापूर्वक किया जा चुका है। उत्तराखंड में इस वर्ष मानसून सीजन में दैवीय आपदाओं ने अपना कहर बरपाया है और हर तरफ तबाही का ही मंजर नजर आया है। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना, नदियों के किनारों पर घर, बंगले, होटल इत्यादि बनाना, विकास के नाम पर पहाड़ों को तोड़ना, बेतरतीब ढंग से पेड़ो का कटान करना, ये सब कारण रहे जो हमें उत्तराखंड और देहरादून में भी तबाही के मंजर देखने को मिले। इन सबके बावजूद भी हमारी समिति ने पर्यावरण की सेवा, रक्षा करना नहीं छोड़ा और हर स्थानों पर वृक्ष लगाए और आज का वृक्षारोपण अपने पित्रों को समर्पित किया ।

कार्यक्रम में मौजूद गांवों के ग्राम प्रधान ने समिति के कार्यों की प्रशंसा की। ये अभियान खास इसलिए भी रहा क्योंकि इन्हीं गांव में पिछले वर्ष जो वृक्ष लगाए गए थे और उनमें से जो पेड़ खराब हुए थे, उन सभी खाली पड़े ट्री गार्ड्स में वृक्षों को लगाया गया ताकि नए वृक्ष पुनः पनप पाए। मंदिर समिति द्वारा समिति के कार्यों को सराहा गया और पर्यावरण को बढ़ाने में समिति द्वारा किए जा रहे प्रयत्नों में अपनी मदद करने का आश्वासन दिया।

इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, सचिव जे पी किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, संयोजक नितिन कुमार, मंजुला रावत, सोनिया, मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश गोदियाल उपस्थित रहे।