आओ जलाएं दीप वहां, जहां अभी अंधेरा है–सचिन गुप्ता
*भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य/पूर्व पार्षद श्री सचिन गुप्ता* ने
पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर बस्ती, कोलागढ़ वार्ड 21 कैंट विधानसभा मे सेवा भारती द्वारा संचालित केंद्र की मेहनत कश महिलाएं एवं बच्चों संग
*दीपावली मिलन कार्यक्रम* मनाया
देहरादून,
श्री सचिन गुप्ता ने दीपावली कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रवासियों से कहा कि आप सब भाजपा का परिवार है, भाजपा का लक्ष्य है कि कोई घर सिर्फ धन के अभाव में या परिवार से दूर होने के कारण ऐसा नहीं छूटना चाहिए जो दीपवाली की खुशियाँ ना मना सके, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी दीपावली का त्यौहार दूर सीमाओ की रक्षा करने वाले जो सीमा पर अपने परिवार से दूर रहते हैं जाबाज़ सेना के जवानों संग मनाते है । उन्ही की प्रेरणा से आज हम आपके बीच आकर दीपावली मना रहे है । जिसमे बच्चो को स्कूल बैग, पटाके, महिलाओं को बर्तन के उपहार, मिष्ठान वितरण कर सबके साथ दीपवाली उत्सव मनाया ।
इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, राज्यमंत्री श्री कैलाश पंत, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती नेहा जोशी, पूर्व पार्षद श्रीमती समिधा गुरुंग, श्री सुमित पांडेय, श्री शेखर नौटियाल, श्री आयुष खोलिया,श्रीमती राजेश्वरी देवी, अनीता मरोड़े, किरण थापा आदि उपस्तिथ रहे