श्री पुंडीर ने गौ सेवा कर दिया गोवर्धन पूजा का संदेश

भाई जोगेंदर सिंह पुंडीर ने “गोवर्धन पूजा ” से पशुप्रेम का संदेश दिया

देहरादून,
भाजपा वरिष्ठ नेता जोगेंदर सिंह पुंडीर ने गतवर्ष की भांति ही इस बार भी ” गोवर्धन पूजा ” पर गाउ सेवा के मौके पर स्वयं गायों को नहला, तिलक लगाकर और हरि चारा खिला कर पूजा प्रारंभ की ।
पूजा में विधायक सविता कपूर, नगर संघ चालक चंद्र मोहन गौड़, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री संदीप जी , उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड विनोद पंवार, सुमित पांडे, राहुल चौहान, आशीष शर्मा, विजेंदर थपलियाल, रेणु जी , संजय सिंघल, प्रवीण नेगी , विकास बेनीवाल, विकास शर्मा, संतोष कोठियाल, सुमन सिंह, अजय कांत शर्मा, शुभम्, अजय आदि लोग मौजूद थे ।