देहरादून,
भाजपा के कर्मठ स्व. उमेश अग्रवाल के राइट हैंड कहे जाने वाले राजेंद्र नगर व्यापार मंडल व राजेंद्र नगर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री द्वारिका दास अरोड़ा जी की माता राजरानी अरोड़ा जी आज शाम सभी को छोड़कर बैकुंठ धाम को प्रस्थान कर गई । पिछले काफी समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था ।
जिनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 11 बजे मंगलवार को निवास स्थान राजेंद्र नगर से मोक्ष धाम लक्खी बाग के लिए प्रस्थान करेगी ।