देहरादून,
बंजारावाला में गंगोत्री एंक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इगास बग्वाल कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, विधायक डोईवाला ब्रज भूषण गैरोला व प्रसिद्द न्यूरो सर्जन डॉक्टर महेश कुड़ियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में लोक गायिका अंजू बिष्ट व लोक गायक मुकेश शर्मा ने गढ़वाली कुमाऊनी व नेपाली लोक गीत सुना कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया।
क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली और बृज भूषण गैरोला ने कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना को शाल पहना व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री धस्माना ने उपस्थित जन समुदाय व सभी उत्तराखंडवासियों को इगास बग्वाल की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी जड़ों से व अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने जन समुदाय को राज्य निर्माण रजत जयंती की भी हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने लोगों को इगास बग्वाल की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि इगास राज्य निर्माण की रजत जयंती के अवसर पर पड़ रही है। डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला व डाक्टर महेश कुड़ियाल ने भी लोगों को इगास बग्वाल की बधाई दी।
कार्यक्रम के संयोजक गंगोत्री एंक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गिरीश गैरोला व सचिव राजेश कोठारी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।