देहरादून :
बहुजन समाज पार्टी जिला कार्यालय देहरादून पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने प्रदेश महासचिव एवं टिहरी लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह एवं पचासों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।
जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करते हुए नए एवं पुराने लोगों के साथ मिलकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाएंगे।
प्रदेश महासचिव एवं टिहरी लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने कहा है कि बसपा सुप्रीमो के निर्देशानुसार करो मरो की नीति पर संगठन को मजबूत कर 27 में सरकार बनाएंगे तथा पार्टी की नीति- रीती को ध्यान में रखते हुए संघर्ष कर पार्टी को उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्य करेंगे।
इस दौरान बैठक में मुख्य तौर पर जिला संयोजक भाई चारा कमेटी दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता पदम कुमार गौतम, वरिष्ठ कार्यकर्ता एस पी गौतम, कुंवर सिंह, मान सिंह गौतम, जयप्रकाश, मुकेश आदि उपस्थित रहे।