देहरादून,
स.देवेन्द्र सिंह ने दून ऑटो रिक्शा यूनियन के चुनाव 7/9/2025 में सम्पन्न हुए। जिसमें स. देवेन्द्र सिंह ने भारी धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के दो अध्य्क्ष पद के दावेदारों ने आरोप लगाया कि पूर्व अध्यक्ष पंकज अरोड़ा और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह दोनों ने मिलकर एक फ़र्ज़ी लिस्ट तैयार की जिसके सहारे पुरे चुनाव में भारी धांधली हुई । इसकी शिकायत प्रभावितों ने श्रम विभाग में की । जिस पर श्रम विभाग ने आश्वाशन दिया की जल्द ही इस पर जांच होंगी और जबतक जाँच पूरी नहीं हो जाती तब तक जीत का सेटीफिकेट नहीं दिया जायगा । अगर धांधली हुई है तो चुनाव को दोबारा कराया जायेगा ।
दून ऑटो रिक्शा यूनियन चुनाव पुनः कराएं जाएं – देवेन्द्र सिंह