- : देहरादून ,
- महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि PWD . स्मार्ट सिटी बरसात खत्म हो गई है । पूरे देहरादून में सड़के टूटी हुई हैं ।प्रशासन जल्दी से सड़कों के खाड्ढे भरने के लिए मेयर और विधायक खजान दास जी को विधायक कोटे से सड़क बनाने के लिए टेंडर पास करें जो ठेकेदार जल्दी से सड़क बना कर तैयार करें और अब दशहरा और दीपावली का सीजन आने वाला है । जिससे बाजारों में भीड़ भाड़ का माहौल होगा महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ सुनील कुमार बांगा का कहना है कि इस समय सारी सड़क टूटी हुई है जिसे प्रशासन जल्दी से टेंडर पास करके देहरादून में गली मोहल्ले बाजारों में जो सड़क बरसात में सारी टूट गई है । हम सभी व्यापारियों का निवेदन है कि सड़कों को शीघ्र तैयार कर दिया जाए । जिससे बाजार के दुकानदारों को और ग्राहकों को बाजार में चोटिल ना होना पड़े ।
- बैठक में व्यापारी सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार ,राजेश मित्तल ,अरुण कोहली, राहुल कुमार ,रजत कुमार, आमिर खान ,सनी सोनकर, विशाल खेड़ा, कालू भगत, सोनू मेहंदीरता ,राजेंद्र सिंह घई, राम कपूर ,अजीत सिंह, प्रवीण कुमार बंगा ,भूरा भाई, रियान कसार, बसंत लाल, राजेंद्र सिंह नेगी और बहुत सारे दुकानदार मौजूद रहे ।
दिवाली से पूर्व टूटी फूटी सड़कों को ठीक कराई जाएं – बांगा