2027 में धर्मपुर विधानसभा कांग्रेस की झोली में होगी – रावत
—————————————-
धर्मपुर विधानसभा में पुरण सिंह रावत ने कमर कसी
देहरादून,
आज पुरण सिंह रावत ने एक वीडियो जारी करते हुए धर्मपुर विधानसभा को आदर्श विधान सभा बनाने का दावा किया और कहा कि हमारे पूर्व विधायक प्रत्याशी जिन्हें पार्टी ने इतना मान सम्मान दिया उन्होंने पार्टी के सीने में जख्म देने का कार्य किया है । हमारे पास भी कई लोगों ने पार्टी छोड़ने को प्रलोभन दिए । लेकिन कांग्रेस के एक सच्चे और ईमानदार सिपाही होने के नाते मैंने कोई भी प्रलोभन स्वीकार नहीं किया । कुछ लोग गलतफहमी में हैं कि धर्मपुर विधानसभा कांग्रेस के लिए अनाथ हो गई है तो मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि 2027 विधानसभा चुनाव में पुरण सिंह रावत धर्मपुर विधानसभा जीत कर कांग्रेस की झोली में डालने का कार्य करेगा ।
श्री रावत ने कहा कि मुझे अपनी मेहनत और धर्मपुर जनता पर पूर्ण विश्वास है । पिछले 32 वर्षों से पार्टी का झंडा उठाते हुए मैंने जी जान से कांग्रेस और धर्मपुर विधानसभा की जन समस्याओं को दूर करने का कार्य किया है । आज पथरी बाग सड़क जो झंडा दरबार ने दीवार बनाकर आवाजाही को रोका हुआ था मेरे और मेरे साथियों के प्रयास से सभी के लिए उसे खुलवाने जा कार्य किया जो क्षेत्र के लिए नज़ीर है ।
उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिए अपना सब कुछ बलिदान किया । अपने भाई समान साथी को खोया, स्वयं घायल होकर कई महीनों बिस्तर पर रहा और टिहरी विस्थापितों की लंबी लड़ाई लड़कर सभी को यहां बसाने का कार्य किया , उचित मुआवजा दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाई जिसे मेरी जनता जानती है और मेरी मां बहनों, क्षेत्रवासियों में हर वर्ग धर्म का मुझे आशीर्वाद प्राप्त है।
पुरण सिंह रावत ने कहा कि 2027 में पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से धर्मपुर विधानसभा जीत कर कांग्रेस की झोली में डालने के लिए मेरा अभियान जमीनी स्तर पर जारी है ।
2027 में धर्मपुर विधानसभा कांग्रेस की झोली में होगी – पुरण सिंह रावत