*ठेकदार हितों की लड़ाई जारी रहेगी। पीएमजीएसवाई कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने किया प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन। की बड़ी बैठक।*
देहरादून। पीएमजीएसवाई कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ने देहरादून में अपने प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। देहरादून स्थित आमवाला में संगठन के कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र गहतोड़ी और अन्य पदाधिकारियों ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र गहतोड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में नई प्रोक्योरमेंट नीति लागू होने से प्रदेश के डेढ़ लाख ठेकेदार प्रभावित हो रहे हैं। नियमावली ही ऐसी बनाई गई है कि बाहर के ठेकेदार और बड़ी कंपनियों को ही इसका लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस नीति का लगातार विरोध जारी है। उन्होंने कहा कि अब ठेकेदार संगठन बड़े स्तर पर एकसाथ आ गया है अब प्रत्येक ठेकेदार की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन हर वक्त खड़ा है!!
कार्यक्रम के दौरान महासचिव तारा चंद, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, संदीप वर्मा सलाहकार आदि मौजूद थे।