घंटाघर पटेल पार्क के सामने सड़क पर नगर निगम की पार्किंग का विरोध

देहरादून ,
आज कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हम सभी व्यापारियों का कहना है कि घंटाघर पटेल पार्क के आगे नगर निगम द्वारा पार्किंग का टेंडर दिया गया है । जो गलत है नगर निगम खुद ही सड़क पर अतिक्रमण कर रही है । पटेल पार्क के आगे 12 – 13 फीट जगह अतिक्रमण करके सड़क छोटी करके पार्किंग का टेंडर दिया गया है । जो की बिल्कुल गलत है । पहले भी इस जगह पर पार्किंग बनाई गई थी । जिसकी वजह से सड़क छोटी होने की वजह से एक्सीडेंट और जाम की स्थिति बन गई थी और विरोध करने पर पार्किंग को हटा दिया गया था ।
फिर अचानक अब निगम द्वारा ऐसा गलत फैसला क्यों लिया गया जिससे जाम की स्थिति बने, एक्सीडेंट होने का खतरा बड़ जाएगा सड़क छोटी होना से आने जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ।
महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बा बांगा का कहना है कि नगर निगम अधिकारी ऐसे गलत फैसला क्यों लेते हैं जिससे जाम की स्थिति हो एक्सीडेंट होने का खतरा हो पैदल चलने वालों की दिक्कत हो नगर निगम को पहले इतनी आमदनी आ रही है संपत्ति कर, भवन कर, कूड़ा उठाने के पैसे, दखल खारिज के पैसे इतनी आमदनी नगर निगम की होने के बाद भी नगर निगम का पेट नहीं भर रहा है । व्यापारियों का कहना है कि इस पार्किंग को तुरंत समाप्त किया जाए नहीं तो हम इसके लिए धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।
विज्ञप्ति में सुनील कुमार बांगा, मनोज कुमार , राजेश मित्तल , राहुल कुमार , रजत कुमार, आमिर खान , सनी सोनकर, विशाल खेड़ा , सोनू मेहंदीरता, राजेंद्र सिंह घई, राम कपूर ,अजीत सिंह, प्रवीण कुमार बंगा, भूरा भाई ,रियान कसार ,बसंत लाल, राजेंद्र सिंह नेगी आदि शामिल रहे ।