देहरादून बार एसोसिएशन उपचुनाव में वकीलों की पहली पसंद बनते नजर आए खुराना
देहरादून।
देहरादून बार एसोसिएशन में आगामी सोमवार को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान से पहले माहौल को भांपने के लिए लगभग 100 अधिवक्ताओं से अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के संबंध में बातचीत की गई।
उपाध्यक्ष पद पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है, जहां कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें अमित डंगवाल, अमित कुमार अरोड़ा, मनोज कुमार रतूड़ी, मनोज कुमार सुंद्रियाल, आर.एस. भारती, राकेश पाल, राहुल अमोली, विजय कुमार नौटियाल, विनोद कुमार सागर और वीरेंद्र सिंह खुराना शामिल हैं।
हालांकि सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं, लेकिन अधिवक्ताओं से हुई बातचीत में एडवोकेट वीरेंद्र सिंह खुराना के प्रति सबसे अधिक उत्साह और भरोसा देखने को मिला। बड़ी संख्या में वकीलों ने उन्हें उपाध्यक्ष पद के लिए अपनी पहली पसंद बताया, जिससे चुनावी माहौल में उनकी स्थिति मजबूत होती नजर आ रही है।
कई अधिवक्ताओं का मानना है कि खुराना का अनुभव, सरल स्वभाव और बार के प्रति निरंतर सक्रियता उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बनाती है। यही कारण है कि उपाध्यक्ष पद की इस भीड़भाड़ वाली दौड़ में वे सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, जैसा कि कहा जाता है —
“असली फैसला तो मतपेटियां खुलने के बाद ही होता है।”
अब सभी की निगाहें 12 जनवरी को होने वाले मतदान पर टिकी हैं, जब यह स्पष्ट होगा कि देहरादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किसे अपना विश्वास सौंपा।