गुरु का दर्जा भगवान के समान – सचिन

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर वेगा ज्वेलर्स पर दून वैली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री हरीश मित्तल जी द्वारा शिक्षिकाओं को सम्मानित किया व उपहार वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री सचिन गुप्ता ने सभी शिक्षिकाओं को बधाई दी व कहा कि शिक्षा एक गुरु को सम्मान भगवान से भी ऊंचा बना देता है और निश्चित रूप से गुरु वह स्थान है जो जीवन में हमें हर ऊंचाइयों को हासिल करने की शिक्षा प्रदान करता है । सम्मानित होने वालों मे डा • स्वामी एस चंद्रा,
यशोदा रावत, श्रीमती नेहा गुप्ता,लियोना पटेल,गायरी भंडसी,सविता गोयल,अस्मिता, जौहरी राय, ममता उनियाल,उषा थापा, प्रिवा थपलियाल,शांति सती,सुहिता कुठारी,शाज़िया फरहत,ऋचा नेगी,मंजू सकलान,सुगंधा अरोरा,शिल्पी गैरोला,अभ्यंग चंद्र,आनंद स्वरो
सुमिता सकलानी,मेघा पेरिंग,भाईली भारद्वाज,ललिता नौडियाल,अर्चना रोहिल्ला,रेखा टंडन आदि सम्मान पाने वालों में उपस्थित रहीं ।