श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य सुभाष जोशी ने किया प्रतीक चिन्ह देकर सूर्यकांत धस्माना स्वागत
देहरादून,
श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य को मर्यादित जीवन जी कर बैकुंठ धाम सिधारने का मार्ग प्रशस्त करती है
देहरादून: श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा मनुष्य के मन से दुनिया के सबसे बड़े सत्य “मृत्यु” के भय को दूर करती है और मनुष्य को सद मार्ग पर चल कर मर्यादित जीवन जीने जी कर बैकुंठ लोक जाने का मार्ग प्रशस्त करती है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने महाकाल सेवा समिति द्वारा तुलसी मंदिर प्रतिष्ठान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन श्रद्धालूओं को कथा की शुभकामनाएं देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि ईश्वर के नाम का कलिकाल में ईश्वर से भी ज्यादा महत्व है और ईश्वर स्मरण व ईश्वर के नाम का जाप मनुष्य को भवसागर पार करवा देता है अगर पवित्र मन से इसे किया जाय। श्री धस्माना ने महाकाल सेवा समिति के द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूज्य देवेंद्र दास जी के सानिध्य और संरक्षण में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर आदि कार्यों को करने का पुण्य कार्य समिति अपने अध्यक्ष रोशन राणा जी के नेतृत्व में कर रही है यह अन्य सामाजिक संगठनों के लिए भी प्रेरणादायक है। इस अवसर पर कथा व्यास उत्तराखंड के प्रसिद्ध लब्धप्रतिष्ठित संत पूज्य आचार्य सुभाष जोशी ने श्री धस्माना को पुष्पमाला व अंगवस्त्र पहना कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकिशन शर्मा, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, सचिव संजीव गुप्ता, विनय प्रजापति, आलोक जैन,हेमराज अरोड़ा, उमेश जिंदल,राहुल माटा, सुमित बंसल विशाल तनेजा आदि ने भी श्री धस्माना का स्वागत किया ।