प्रदेश के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजरी लगवाई जाए – विशाल

देहरादून,
आज शिवाजी मार्ग पार्षद विशाल कुमार ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेज कर मांग की है कि प्रदेश के सभी सरकारी – अर्धसरकारी, निगम, निकायों और तहसील आदि सभी जगह कर्मचारियों और अधिकारियों के आने जाने की हाजरी बायोमेट्रिक हाजरी लगवाई जाए । ताकि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्यालय में मिलने का समय निश्चित हो ।
विशाल ने कहा कि प्रतिदिन आम जनमानस कार्यालयों में अपने – अपने कार्यों से दूर दूर से समय निकाल कर आते हैं। लेकिन कर्मियों के सीट पर मौजूद न होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है । जिससे उनका अनमोल समय और धन दोनों बर्बाद होता ।
बायोमेट्रिक हाजरी से जहां जनता को राहत मिलेगी वहीं प्रशासन की छवि भी सुधरेगी ।