मुख्यमंत्री से मिले धस्माना ये करी मांग
पहाड़ों में बंद संपर्क मार्ग व राष्ट्रीय राज मार्गों को खोलने के लिए जिलाधिकारियों को दें सख्त हिदायत
रोजाना कई लोग इलाज के बिना बन रहे काल का ग्रास
मुख्यमंत्री ने दिया कार्यवाही का आश्वाशन
देहरादून:
सोमवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनसे आपदा प्रभावित पर्वतीय जनपदों में बंद पड़े हजारों संपर्क मार्गों , राज्य राज मार्गों व राष्ट्रीय राज मार्ग खोलने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की। श्री धस्माना ने मुख्यमंत्री से कहा कि पिछले दो महीनों से पहाड़ के जनपदों के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में हजारों संपर्क मार्ग ध्वस्त पड़े हैं जिसके कारण ग्रामीण जनता तहसील व जिला मुख्यालयों से कटे हुए हैं जिसके कारण लोगों को जीवन यापन की आवश्यक वस्तुओं की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और सबसे बड़ी समस्या गर्भवती प्रसूता बहनों को व बीमार लोगों को हो रही है जो इलाज के लिए जिला अस्पताल तो दूर की बात पीएचसी व सीएचसी भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। श्री धस्माना ने मुख्यमंत्री को जिला टिहरी , चमोली उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व पौड़ी जिलों में इस तरह के अनेक उदाहरण बताए जिसमें बीमार लोगों व गर्भवती प्रसूता बहनों को इलाज में बहुत परेशानी आईं। श्री धस्माना ने मुख्यमंत्री श्री धामी से मांग करी कि ध्वस्त पड़े व बंद मार्गों को खोलने के लिए जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री ने श्री धस्माना से कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से आपदा राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं व आश्वाशन दिया कि ध्वस्त पड़े व बंद मार्गों को खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएग ।
CM से आपदा राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर कराने को वार्ता करते सूर्यकांत धस्माना