प्रेम नगर ग्राउंड सफाई व सड़क, नाली बनवाने की मांग
—————————————-
देहरादून,
आज प्रेम नगर श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया और गुरुद्वारा गुरु सिक्ख सभा ओरप्रधान भगत पाल सिंह ने संयुक्त ज्ञापन छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी श्री मुकेश कुमार जी को दे कर बताया कि प्रेम नगर विंग 5 में मौजूद ग्राउंड के दोनों ओर सड़क जगह – जगह टूटी फूटी पड़ी है और पानी निकासी को नाली ही नहीं है ।जिस कारण ग्राउंड में बरसात का पानी जमा हो जाता है । जिससे क्षेत्र में मच्छर और बदबू से क्षेत्रवासी परेशान हैं साथ ही डेंगू होने का खतरा बना हुआ है ।
श्री भाटिया ने अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार से मांग कि जल्द से जल्द मैदान की सफाई और ग्राउंड के दोनों ओर पानी निकासी को नाली सहित सड़क बनवाई जाएं ।
आगे त्योहार शुरू हो रहे हैं और दशहरा हिन्दुओं का बड़ा पर्व है । क्षेत्रवासी ग्राउंड का उपयोग धार्मिक कार्यों के लिए भी करते हैं ।
,
राजेश भाटिया और भगतपाल सिंह ने की सफाई व सड़क, नाली बनवाने की मांग