दीपावली तक सोना आसमान छूने को तैयार। मंडी में जिस प्रकार देखा जा रहा है। अर्थशास्त्रियों के अनुसार ऐसा अनुमान है कि इस बार दीपावली तक सोना – चांदी बड़ा उछाल होगा और सोना लगभग 23 कैरेट का भाव 132000 तक जाने के आसार हैं। जिन घरों में शादी है या सोना खरीदारी होनी है । उन्हें चाहिए कि वे अभी सही समय है मौजूदा भाव पर खरीदारी कर लें । जो लाभकारी रहेगा ।