देहरादून
आज कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा और व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरे कम करके माध्यम वर्ग और गरीब आदमी को कुछ राहत दी है। ।
लेकिन देश में डीजल,पेट्रोल, गैस के दाम आसमान छू रहे हैं । उनकी तरफ भी सरकार ध्यान दें और उस पर गंभीरता से विचार करके डीजल,पेट्रोल और गैस के दाम कम करें । जिससे माध्यम वर्ग और जनता को महंगाई से कुछ राहत पहुंचे ।
महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बागा ने कहा कि हम अमेरिका से तेल नहीं खरीद रहे हैं । इस लिए ट्रप साहब भारत सरकार से नाराज चल रहे हैं । हम तेल रसिया से सस्ता खरीद रहे हैं तो क्यों न भारत में भी केंद्र सरकार को डीजल पेट्रोल गैस सस्ता करना चाहिए ।
मौके पर सुरेश गुप्ता मनोज कुमार राजेश मित्तल अरुण कोहली राहुल कुमार रजत कुमार आमिर खान सनी सोनकर विशाल खेड़ा कालू भगत सोनू मेहंदीरता राजेंद्र सिंह घई राम कपूर अजीत सिंह प्रवीण कुमार बंगा भूरा भाई रियान कसार बसंत लाल राजेंद्र सिंह नेगी और बहुत सारे दुकानदार मौजूद थे ।
सस्ता पेट्रोल, डीजल और गैस का लाभ जनता को भी मिलना चाहिए – बांगा