पं०दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर कमजोर वर्ग को फल वर्तमान
देहरादून, युग दृष्टा एकात्म मानववाद के प्रणेता श्रद्धेय पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की पावन जयंती पर दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान द्वारा दीनदयाल उपाध्याय पार्क देहरादून में हवन कर श्रृद्धा सुमन अर्पण किये गये। इस अवसर पर कमजोर वर्ग को मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती शुभा वर्मा द्वारा अपनी अस्वस्थता में भी जयंती आयोजन को सफल बनाने में सहभागिता की गई।
संक्षिप्त कार्यक्रम में दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महामंत्री श्री योगेश अग्रवाल जी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों सभी आए हुए अतिथियों को पं० दीनदयाल जी के चित्र प्रदान कर सम्मानित किया। योगेश अग्रवाल द्वारा दीनदयाल उपाध्याय जी के संघर्ष मयी जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया,तथा दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान का परिचय प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम में देवभूमि उत्तराखंड सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आपदा श्री विनय रोहेला एवं प्रतिष्ठान की कार्यकारी अध्यक्ष तथा राज्यमंत्री श्रीमती विनोद उनियाल जी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठान की उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला जी द्वारा की गई। दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान की महामंत्री प्रशासन सुभाषिनी डिमरी ने प्रतिष्ठान के द्वारा किए कार्यों की जानकारी से अवगत करवाया। राज्यमंत्री श्री भगवत प्रसाद मखवाना जी ने पूर्व संध्या पर दीनदयाल पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर सभी प्रेरणा दी ।कार्यक्रम में प्रतिष्ठान के पूर्व महामंत्री डॉ० आदित्य कुमार द्वारा तथा प्रदीप वर्मा द्वारा भी संबोधन किया गया। सचिव श्री महेश गुप्ता जी द्वारा सभी को दीनदयाल जी पदचिन्हों पर चलकर समाज सेवा करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश अग्रवाल जी द्वारा भी विचार रखे गए कार्यक्रम में आलोक गोयल,पार्षद राकेश पंडित, पार्षद विमला गौड़ ज्योत्सना शर्मा विनायक स्वामी शर्मा, बृजलेश गुप्ता जी शैलजा उपाध्याय जी राजेश बख्शी जी ऋतु गोयल जी भी उपस्थित रही