बेरोजगार बच्चों के समक्ष अपनी बात रखती डॉ. आशा लाल
देहरादून,
आज जस्टिस फाउंडेशन की अध्यक्ष व स्वतंत्रता सेनानी आश्रित अधिकार परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. आशा लाल ने बेरोजगारों के धरना स्थल पर पहुंच कर अपनी बात उनके सम्मुख रखी ।
डॉ. लाल ने कहा कि आप लोगों की मांग एकदम सही है लेकिन कुछ लोगों द्वारा पेपर लीक को नकल के रूप में सबके सामने रखने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है । दूसरी ओर सरकार एस आई टी जांच के नाम पर फिर गुमराह करने का काम कर रही है । पहले की हुई जांचों ने एस आई टी जांच का विश्वास धूमिल कर दिया है । इसलिए सीबीआई जांच ही उचित बनती है ।
एक सोशल वर्कर के रूप में मेरा हर सहयोग बेरोजगार संघ को मिलता रहेगा ।