देहरादून,
आज क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का 14वाँ वृक्षारोपण अभियान भवानी बालिका इंटर कालेज, बल्लूपुर, देहरादून में सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों में नीम, पिलखन, अर्जुन, सिल्वर ओक, कनेर, बॉटल ब्रश, इत्यादि के वृक्ष शामिल किए थे ।
समिति द्वारा इस वर्ष अभी तक 2300 से अधिक वृक्षों का रोपण सफलतापूर्वक किया जा चुका है। भवानी बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल ने समिति से अपने स्कूल के खाली पड़े मैदान ने वृक्षारोपण किए जाने हेतु समिति से आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए समिति ने यहां वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
बीते माह में उत्तराखंड और देहरादून में अत्यधिक वर्षा के कारण प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचा है जिसकी भरपाई समिति क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा वृक्षों को लगाकर किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन द्वारा समिति के प्रयासों की सराहना की गई और लगाए गए वृक्षों की देखरेख करने का वायदा किया गया।
वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रणदीप अहलूवालिया, सचिव जे पी किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, दीपक सिंह, अमरनाथ कुमार, राजेश बाली,सोनिया सिंह तथा पीयूष निगम प्रकाश गोदियाल,उपस्थित रहे।
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति ने 50 से अधिक पौधे रोपे