देहरादून,
आज ठंड के प्रकोप में आपदाग्रस्त कर्मियों को कंबल, राहत सामग्री ,गर्म वस्त्र वितरित कर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने मदद की ।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि आपदा कर्मियों की सेरकी और कठयूड गांव में मदद नहीं हुई थीं । इसलिए आज अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के समस्त पदाधिकारी रायपुर चौक पर एकत्र होकर मॉलदेवता की ओर गए और बी डी सी मेंबर कविता सकलानी के माध्यम से आपदा कर्मियों की मदद करने के लिये सेरकी गांव में आपदा कर्मियों की मदद की गई । जिसमें कंबल, खाद्य सामग्री,गर्म वस्त्र वितरित किए गए और उसके उपरांत भोटा गांव से ऊपर कटयूंड गांव में आपदा कर्मियों के पास पहुंचकर उनको भी कंबल ,खाद्य सामग्री, गर्म वस्त्र, वित्तरीत किए गए । आपदा कर्मियों की समस्या को ध्यान रखते हुए सेरकी गांव और कटयूंड गांव में मदद की गई । आपदा कर्मियों ने महासभा को बताया कि सरकार की मदद काफी कम थी साथ ही खेती आदि बह जाने के कारण आगे का जीवन यापन मुश्किल हो गया ।जीविका पूरी तरह नष्ट हो गई है । जिस ओर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए ।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने आपदा कर्मियों की समस्याओं को समझने की कोशिश की और उनका समर्थन करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में पंडित मन मोहन शर्मा अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष,कविता सकलानी बीडीसी मेंबर,उमाशंकर शर्मा महासचिव, प्रतिमा शर्मा महिला महासचिव,अरुण बाला शर्मा उपाध्यक्ष, उमेश जिंदल कार्यालय इंचार्ज, पंडित संदीप धूलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष,प्रदीप सकलानी महासभा सदस्य राजेंद्र जी आदि महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।