देहरादून,
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ-9742 के अंतर्गत नगर निगम देहरादून के शाखा अध्यक्ष बने श्री राजेश कुमार निक्कू प्रधान जी एंव महामंत्री पद पर श्री धीरज भारती जी को नामित किया गया।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ-9742, के प्रदेश प्रभारी श्री विशाल बिरला जी ने, नगर निगम देहरादून के यूनियन कार्यालय में, उपस्थित सदस्यों की सहमति से शाखा अध्यक्ष पद पर श्री राजेश कुमार निक्कू प्रधान जी व शाखा महासचिव पद पर श्री धीरज भारती जी की घोषणा की।
समस्त कर्मचारी साथियों ने उत्साह के साथ नव नियुक्त शाखा अध्यक्ष जी व महासचिव को बुके भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
जल्द ही कर्मचारी हितों में युक्तिसंगत निर्णय लेकर शाखा में पदाधिकारियों का विस्तार करते हुए, बड़े आयोजनों का निर्णय लिया जायेगा।
नगर निगम देहरादून के कैंपस में श्री विशाल कुमार पार्षद जी, जिला अध्यक्ष -श्री बबलू सोदियाल , किरणपाल बिरला , लक्षमण गहलोत ,श्रीमती छाया देवी , पंकज चौटाला , अनुज , पप्पू , सुनील सूद , दिनेश चारण , विवेक बिरला , सचिन नागवंशी , विशाल अनंत , प्रताप चंचल , विकास , श्रीमती पूजा , मोहन ,संजय वाल्मीकि , श्रीमती बबली देवी , दीपक , दिनेश , राहुल ,पंकज बागड़ी , कमल सहित अनेकों सफाई कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।