प्रेमनगर ग्राउंड व पार्क सौंदर्यीकरण का काम शुरू
देहरादून,
श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रधान श्री राजेश भाटिया व प्रेमनगर गुरुद्वारा प्रधान स. भगत पाल सिंह ने पिछले दिनों छावनी परिषद से प्रेमनगर विंग न. 5 में मौजूद ग्राउंड व पार्क की दुर्दशा पर अफसोस जाहिर करते हुए बताया था कि यह पार्क ग्राउंड ही न होकर क्षेत्रवासियों की आस्था का स्थल भी है । जिसमें छोटे बड़े सभी धार्मिक कार्य संपन्न होते हैं । जो खस्ताहाल है जगह जगह गंदगी व टूटा फूटा पड़ा है । जिसे जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की थी ।
जिस पर छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए ग्राउंड व पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू करा दिया गया है ।
आज दोनों प्रधानों ने व्यक्तिगत रूप से मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री हरेंद्र सिंह से मुलाकात कर उनको इस पुनीत कार्य के आरम्भ कराने के लिए बधाई दी । श्री हरेंद्र सिंह जी ने शेष कार्य को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया ।