देहरादून,
आज देहरादून नवनिर्माण कचहरी परिसर में उत्तराखंड हाई कोर्ट और राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर मुख्य अतिथि सम्मानित जज मनोज तिवारी जी की उपस्थिति में “लाइट शो ” वरिष्ठ अधिवक्ता अवि नंदा जी द्वारा निर्देशित व काले कोर्ट के पीछे छिपे कलाकारों का अभिनय देखने को मिला । जिसमें महा भारत, रामायण के अलग अलग संवाद सीता हरण में रावण का अभिनय कर रहे संजय चावला , सीता अनीता लखेड़ा ने अपनी बुलंद आवाज से तालियां बंटोरी ।
महा भारत में गुरु दौरनाचार्य के द्वारा एकलव्य से गुरु दक्षिणा के रूप में उसके दाहिने हाथ का अंगूठा मांगने पर दौरानाचार्य के साथ शिष्य अर्जुन का संवाद कि गुरु जी आपने मेरी विद्या को और मुझे हमेशा के लिए अपनी नज़रों में लज्जित कर दिया को सभी ने खूब सराह ।
मौके पर मौजूद दर्शकों ने कहा कि ये सभी अभिनय बालीवुड के लायक है । आज काले कोर्ट के पीछे छिपे कलाकारों के अभिनय ने सबको रोमांचित कर दिया ।
एडवोकेट राकेश गुप्ता ने शो की तारीफ करते हुए बताया कि इन सब संवाद छोटे छोटे क्लिप के द्वारा लोगों में देश प्रेम को जगाना अपने संस्कारों से जुड़ने की शिक्षा भी दी गई ।