कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्या में VIP के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भाजपा व सी एम का पुतला जलाया
देहरादून,
आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पथरीबाग चौक स्थित प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस पूरन सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा अंकिता भंडारी मामले में जिन नेताओं का नाम सोशल मीडिया में उजागर हो रहा है । उन सब पर कानूनी कारवाई हो और पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ मिले के विषय में भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन करके भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन प्रकट किया गया।
पुतला दहन के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष पुरन सिंह रावत ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा का बेटी बचाव बेटी पढ़ाव की दोहरी मानसिकता जनता के सामने है । चाहे प्रदेश हो या राष्ट्रीय भाजपा सब भोग विलास में मस्त हैं । भ्रष्टाचार चरम सी पर है । कांग्रेस को देश को बनाने में 70 साल लगे और भाजपा ने मात्र 11 वर्षों इतना भ्रष्टाचार कर दिया जितना 70 सालों में भी नहीं हुआ था ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष कांग्रेस जसविन्द्र गोगी, दर्शन लाल, सुरेन्द्र रांगड, पार्षद मुकीम भूरा, आनंद जागुरी, नरेश नौटियाल,नवीन रमोला, सोनू हसन,ब्लॉक अध्यक्ष फारूख, ब्लॉक अध्यक्ष ललित भद्री, गुल मोहम्मद, सुरपाल चौहान,हेमंत उप्रेती,नरेश सकलानी, नितिन रावत, अमन कुमार, सतेंद्र वर्मा, मनजीत सिब्बल, संदीप जैन, हरजोत सिंह, आदर्श सूद, गुरनैन, पुनीत नेगी, फैजल , अंकित क्षेत्री एवं अन्य लोग मौजूद थे।