प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का स्वागत
अंकिता भंडारी प्रकरण पर कांग्रेस की भूमिका की प्रशंसा
देहरादून:
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा का आज देहरादून पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी,श्रम विभाग अध्यक्ष दिनेश कौशल,पूर्ण सिंह रावत, अभिनव थापर, नवीन जोशी, विनोद चौहान, वीरेंद्र पंवार , सुनील जायसवाल, विजय सिंह चौहान आदि ने प्रदेश आगमन पर स्वागत किया।
श्री धस्माना ने प्रदेश प्रभारी को अंकिता भंडारी हत्याकांड में संलिप्त वीआईपी प्रकरण और उसकी सीबीआई जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे जन आंदोलन के बारे में अवगत करवाया। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की सराहना की व एआईसीसी के पूर्व सहयोग का आश्वासन दिया।