अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को जनता उतरी सड़कों पर

देहरादून,
आज वार्ड नंबर 10 डोभालवाल के बिल्लू चौक मे पूर्व पार्षद उदवीर सिंह पवार (चाचा ) के नेतृत्व में समस्त क्षेत्र वासियों के साथ अंकित भंडारी को न्याय दिलाने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । चाचा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा पार्टी और सरकार दोषियों को शुरू से बचाने का कार्य कर रही है और नारा देते हैं बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का , क्या इसी प्रकार बेटियां बचाई जाती हैं कि उनकेदोशी अय्याशियां करते रहे और सरकार सीबीआई जांचभी न कराएं । अंकित भंडारी के दोषी व भाजपा का पुतला जलाकर और विरोधियों जल्द से जल्द सजा मिले की मांग की । ताकि अंकित के माता-पिता को न्याय मिले ।
पुतला दहन में क्षेत्रवासियों मे रामप्यारी, स्वाति नेगी, सरिता भट्ट, मोहन काला, सुशील मियां, बिल्लू भाई, मिथिलेश पवार, पदम कैन्तुरा, अभिनव जोली, सोनू,, टेकचंद चड्ढा, अनिल बागड़ी अशोक कुमार, उपेंद्र गौड आदि लोगो ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया ।