राहुल गांधी से प्रमाण सहित की वोट चोरी की शिकायत

राहुल गांधी को वोट चोरी का प्रमाण भेज निर्वाचन आयोग की शिकायत

देहरादून,
आज रामसुख पूर्व प्रधान निरंजनपुर देहरादून ने वोट चोरी से संबंधित प्रमाण की प्रतिलिपि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को भेज कर लंबे समय से चुनाव आयोग की मिलीं भगत से हो रही वोट चोरी की शिकायत की ।
पत्र में रामसुख ने चुनाव आयोग के मिली भगत को उजागर किया ।