प्रदेश सरकार के कमजोर पैरवी से हत्यारा बरी – धस्माना
देहरादून,
आज कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रवक्ता ज्योति रौतेला के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसियों ने नन्ही परी कशिश के साथ दरिंदगी के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसके हत्यारे को बरी कर दिया गया के हत्यारे को फांसी की सजा हो के लिए कैंडल जलूस निकाला ।
सूर्यकांत धस्माना ने मौके पर कहा कि नन्ही परी कशिश हम शर्मिंदा हैं कि हमारी निकम्मी सरकार उच्चतम न्यायालय में आपकी पैरवी भी नहीं कर पाई और जिसका लाभ उठाकर कोर्ट द्वारा आपके हत्यारे को बरी कर दिया गया ।
हम सभी कांग्रेसी जन भगवान से आपकी आत्मा की शांति को प्रार्थना करते हैं और आपको न्याय दिलाने के लिए जल्द ही प्रदेश की भाजपा सरकार का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे ।
कैंडल मार्च में कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश प्रवक्ता ज्योति रौतेला, दिनेश कौशल, मीना चौहान, इम्तियाज अहमद, राम सिंह चौहान आदि लोग मौजूद थे ।