देहरादून, आज अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा डिप्टी एसडीएम अपूर्वा जी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया । मनमोहन शर्मा ने ज्ञापन में कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर मदिरा-मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए इससे हिन्दू धर्म में सभी व्रत रखते हैं और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि दिनांक 22.9.2025 से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है जिसको,सभी श्रृद्धालू पूर्ण श्रद्धा के साथ व्रत,पूजा पाठ आदि करके, सनातनी पद्धति के अनुसार मनाते है।
इन दिनो देहरादून व देश और अनेको स्थानो पर दूर्गा प्रतिमाओ की स्थापनायें भी होती है,जिसके कारण पूरा वातावरण आन्नद युक्त हो जाता है।
महोदय पिछले वर्ष भी प्रशासन नें संस्थाओ की धार्मिक आस्था का आदर करते हुए,
मांस और मदिरा की दूकाने नवरात्रो में बंद करने का आदेश पारित किया था।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड आपसे अनुरोध करती है कि आप पवित्र नवरात्रि के अवसर पर नो दिनो तक मांस-मदिरा की दुकानों पर प्रतिबंध लगाकर, महासभा को अपना सर्मथन प्रदान करने की कृपा करें ।
संस्था सदैव आपकी आभारी रहेगी। ज्ञापन देने मैं मुख्य रूप से पंडित मनमोहन शर्मा , पंडित उमाशंकर शर्मा, पंडित लालचंद शर्मा पंडित संदीप धूलिया पंडित पियूष गौड, दुर्गा ध्यान पंडित सीताराम नौटियाल, प्रभात दढ़ियाल ए एन नौटियाल दिनेश सेमवाल आरपी गैरोला, कार्तिक नौटियाल उपस्थित रहे
नवरात्रे पर मांस मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग