देहरादून,
आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा जी के जन्मदिन के अवसर पर मित्र मंडली द्वारा चंदनमणि ” श्री चींटियां बाबा मंदिर ” के नाम से ख्याति प्राप्त पर सुबह से काफी संख्या में उनियाल जी के शुभचिंतकों की भीड़ शुरू हो गई थी । जिसमें गामा जी के राजनीतिक गुरु व पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मनोज बडोनी, गिरीश सिंह राणा, मीरा कठेत आदि गणमान्य ने मंदिर पहुंच कर श्री सुनील उनियाल गामा जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस मौके पर हजार से ऊपर लोगों ने मंगल कामना के साथ भंडारा ग्रहण किया ।