महापौर ने किया राधा – गोविंद हॉस्पिटल का उदघाटन

देहरादून,

आज *राधा गोविंद हॉस्पिटल* के उद्घाटन समारोह में देहरादून नगर निगम के महापौर श्री सौरभ थपलियाल द्वारा रिबन काटकर व विधिवत पूजन कर किया गया  । महापौर  सौरभ थपलियाल ने डॉक्टर नितिन चौधरी व डॉक्टर श्वेता गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ ) को नई शुरुआत की शुभकामनाएं दी और  कहा कि आशा करता हूं कि हॉस्पिटल अपने परामर्श से  मरीजों की पीड़ा कम करने का काम करेगा । डॉक्टर श्वेता व डॉक्टर नितिन चौधरी ने पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर  महापौर का स्वागत व सम्मान किया  ।

इस अवसर पर टीम वारियर्स उत्तराखंड के संस्थापक शिवम बहुगुणा भी मौजूद रहे और उन्होंने भी दोनों डॉक्टरों को नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की व डॉक्टरों द्वारा शिवम बहुगुणा, एम्बुलेंस एसोसिएशन  के महेंद्र सिंह, प्रमोद थापा व संजीत सिंह को भी मोमेंटो देकर स्वागत किया ।

इस मौके पर  मनीष नेगी , सुभाष सिलोड़ी , तनुज शर्मा , उदित, शिप्रा गुप्ता , आरव , सौरव, समद , शुभम पुरोहित आदि उपस्थित रहे ।