सरदार पटेल और आयरन लेडी को शत शत नमन

 

काशम कौशिक जी  कि सरदार पटेल को समर्पित सुंदर रचना

150वीं जयंती पर सरदार पटेल और आयरन लेडी को किया याद

देहरादून।

कांग्रेसजनों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
आज न्यू रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी जी जो आयरन लेडी के नाम से विख्यात थीं  का आज शहादत दिवस पर उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित  की । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने  कहा कि स्व. इन्दिरा गांधी जी मात्र एक ऐसी लेडी थी । जिसने अमेरिका की एक न सुनी और पाकिस्तान के टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया । जो उनके आयरन लेडी होने का जीता जागता उदाहरण है ।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की सादगी और ईमानदारी का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके गृहमंत्री के कार्यकाल के दौरान उनकी बेटी मणिबेन घर में चरखा कातकर जो सूत बनाती थी । उस से अपने पिता के धोती कुर्ता बनाती थी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब यह फट जाते थे तो इनसे अपना कुर्ता धोती बनाकर पहनती थी।
उन्होंने कहा कि खादी भंडार से यह कपड़े नहीं खरीद पाते थे। उन्होंने कहा कि बेटी थेगली लगी धोती पहना करती थी। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के चश्में की एक कमानी में धागा बंधा होता था और हाथ घड़ी भी बरसों पुरानी होती थी। उन्होंने कहा कि ऐसे देशभक्त, ईमानदार, चरित्रवान, नैतिकता के प्रतीक देशभक्त ने अखंड भारत की स्थापना में महान योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज हमें सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।