सभी मनुष्य एक ही ईश्वर की संतान हैं सभी को श्री गुरु नानक देव एक समान बताया – धस्माना

गुरुनानक देव जी की 556 वीं जयंती पर धस्माना ने देश और दुनिया में रह रहे सिख समाज को गुरुपर्व की बधाई दी
रेस कोर्स व डोईवाला गुरुद्वारा साहेब में माता टेका व संगतों को बधाई संदेश दिया
गुरु नानक ने नाम जपो कीरत करो वंड छको का मूल मंत्र दिया

देहरादून,    सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी की पांच सौ छपनवीं जयंती के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने देहरादून में रेस कोर्स स्थित गुरुद्वारा साहेब और डोईवाला मिल रोड स्थित गुरुद्वारा साहबों माथा टेका व संगतों का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर रेस कोर्स व डोईवाला में संगतों को बधाई देते हुए श्री धस्माना ने कहा कि जिस समय आज से साढ़े पांच सौ साल पहले गुरुनानक देव जी दुनिया में आए उस वक्त भारत में छुआ छूत, जात पात, धार्मिक प्रताड़नाएं अंध विश्वास चरम पर था और समाज इन बुराइयों के कारण आपस में विभाजित था ऐसे में गुरुनानक देव जी ने समाज को आध्यात्मिक प्रकाश दिखाने का काम किया और कहा कि सभी मनुष्य एक ही पिता की संतान हैं उनमें कोई भेद नहीं। नानक देव जी का दर्शन “मानस की जात सभै एके पहचानबो” से लोग प्रेरित हुए और उन्होंने सिख पंथ के गुरु के रूप में नानक देव को गुरु रूप माना और उनकी शिक्षाओं पर चले। श्री धस्माना ने कहा कि गुरुनानक ने सभी दुनिया के धर्म ग्रंथों का निचोड़ अपने एक वाक्य में दुनिया को मंत्र के रूप में दिया वो है “नाम जपो कीरत करो भुने वड छको” यानी कलिकाल में भगवान का नाम जपो, अच्छे कर्म करो और अपनी कमाई का समाज के लिए सदुपयोग करो। श्री धस्माना ने कहा कि श्री गुरुनानक जी के बताए रास्ते पर जो गुरु परंपरा चली और दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ का सृजन किया ये इतिहास बहुत गौरवशाली है और आज पूरी दुनिया सिख समाज का बहादुरी समाज सेवा और मेहनत करने के लिए लोहा मानती है। श्री धस्माना ने डोईवाला और देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड की सिख संगत को श्रीमती सुखविंदर कौर के राजधानी देहरादून की प्रथम सिख महिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी।इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री धस्माना को गुरु घर का सिरोपा भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुखविंदर कौर , गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख डोईवाला गौरव सिंह, सरदार भगवान सिंह वि वि के कुलाधिपती भाजपा नेता एस पी सिंह, सरदार हरभजन सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह, सरदार जसविंदर सिंह, सरदार गुरबख्श सिंह, सरदार गुलज़ार सिंह आदि उपस्थित रहे।