देहरादून: राज्य सरकार के दायित्वधारी कर्नल अजय कोठियाल के उत्तरकाशी के धराली आपदा पर दिए ताज़ा बयान ने धराली आपदा पर सरकार की लीपापोती व झूठ का पर्दाफाश कर दिया है और सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कर्नल कोठियाल के पूरे वक्तव्य पर एक एक बिंदु का जवाब देना चाहिए यह मांग आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए की मीडिया के कर्नल कोठियाल के वायरल बयान पर सवालों का जवाब देते हुए श्री धस्माना ने कहा कि यह बात कांग्रेस पहले दिन से कह रह है कि सरकार धराली में जान मॉल के नुकसान पर प्रदेश की जनता को अवगत करवाए किंतु आज आपदा की घटना के चार माह बाद भी धराली आपदा में लापता लोगों का आंकड़ा छुपा रही है जिसे कर्नल कोठियाल ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट कर दिया है कि एक सौ सैंतालील लोग आज भी दबे हुए हैं मलवे के नीचे जिनको निकलने का कोई प्रयास नहीं किया गया । श्री धस्माना ने कहा कि आपदा के कारणों आपदा के बारे में वैज्ञानिक शोध भी हवा हवाई व फोटो खिंचवाने तक सीमित है वास्तविकता में वहां कुछ हो ही नहीं रहा यह बात सरकार के एक जिम्मेदार दायित्वधारी जिनको केदारनाथ पुनर्निर्माण का जमीनी तजुर्बा है वे कह रहे हैं यह सरकार के लिए बड़े शर्म की बात है। श्री धस्माना ने कहा कि इस विषय पर कांग्रेस भाजपा के किसी प्रवक्ता से नहीं बल्कि सीधे मुख्यमंत्री से जवाब चाहती है।
सरकार क्यों नहीं बता पा रही धराली मृतकों की संख्या – धस्माना