चुनाव अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष का प्रमाण पत्र ग्रहण करते मध्य में श्री डी डी अरोड़ा जी ।
देहरादून,
राजेंद्र नगर व्यापार मंडल के पिछले 15 वर्षों से अध्यक्ष पद संभाल रहे डी डी अरोड़ा के विपरीत कुछ लोगों ने अध्यक्ष पद चाहा । जिस पर श्री अरोड़ा ने अपने अन्य साथियों को मौका देने की इच्छा से दो बार अध्यक्ष पद अन्य हेतु छोड़ा । लेकिन इस वर्ष पुनः सभी व्यापारियों ने एक मत होकर डी डी अरोड़ा के विपरीत किसी ने नामांकन दाखिल ही नहीं किया। जिस पर चुनाव अधिकारी ने 26 दिसंबर शाम को विधिवत डी डी अरोड़ा को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया । पूरा राजेंद्र नगर व्यापार मंडल सहित भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल आदि बधाई देने पहुंचे ।