देहरादून,
आज कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि सभी व्यापारियों का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनता को एजुकेशन के नाम पर बेवकूफ बना रही है । स्कूल फीस के नाम पर लूट रहे हैं और सरकार कॉपी किताबों पर जुल्म कर रही है । कॉपी बनने से पहले कागज पर 18 % जीएसटी, फिर प्रिंटिंग पर 18% % और बाइंडिंग पर 18% जीएसटी चार्ज कर लेती है । इससे कॉपी किताबों के रेट पहले ही बढ़ जाते हैं ।
फिर पब्लिक को बेवकूफ बनाने के लिए कॉपी पर 0 % जीएसटी बता कर जनता को गुमराह किया जा रहा है । जो जनता के साथ सरकार का धोखा है ।
महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बागा का कहना है कि कॉपी के पेज, प्रिंटिंग और बाइंडिंग पर सरकार जीएसटी समाप्त करे । शिक्षण समाग्री gst पूरी तरह समाप्त करे क्योंकि यही असली विकास का मार्ग है ।जिससे अभिभावकों को कॉपी किताब खरीदने में राहत मिलेगी और बच्चे आगे बढ़ सकेंगे । क्योंकि आजकल किताबें और कॉपी बहुत महंगी हो रखी है । खरीदते समय हर पेरेंट्स मजबूरी में खरीदता है क्योंकि उन्हें अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना है । क्योंकि आजकल हर लाइन में कंपटीशन बहुत हो गया हैं चाहे स्कूल में एडमिशन हो या नौकरी दोनों एक समान है ।
इसी प्रकार सरकार खाद्य पदार्थ पर भी जीएसटी खत्म करें जिससे मीडियम क्लास लोगों को और गरीबों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में आसानी होगी ।
सुनील कुमार बांगा ने लगाया केंद्र व राज्य सरकार पर गुमराह करने का आरोप