सतपुली के न्यार घाटी महोत्सव में भी गूंजी अंकिता भंडारी को न्याय की गूंज – सूर्यकांत धस्माना
देहरादून:
चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली में आयोजित हो रहे दसवें नायर घाटी महोत्सव के अवसर पर आज जब मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच की ओर बड़े संबोधन के लिए तो सतपुली के वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्री उमेद सिंह ने उनका हाथ थाम कर उनके कान में कुछ कहा जिस पर उन्होंने सहमति में सर हिलाया और मंच में संबोधन में सबसे पहले श्री उमेद सिंह जी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मुझसे अंकिता भंडारी प्रकरण पर बोलने के लिए आदेश दिया है इसलिए आज के दिन का पूरा आयोजन अंकिता भंडारी को ही समर्पित करते हुए अपनी बात शुरू करते हैं और संबोधन के बाद अंकिता को न्याय मिले इसलिए अंत में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि देने और उसको न्याय मिले इसकी प्रार्थना करेंगे। श्री धस्माना ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण में पहले दिन से ही सरकार भी और भाजपा भी अंकिता की हत्या के पीछे की असली वजह वीआईपी की पहचान छुपाने में लगी है और आज जब इस पर्दे से राज उठ चुका है तब भी प्रदेश व केंद्र सरकार व पूरी भाजपा असलियत को छुपाने में लगी है और इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने से साफ इंकार कर रही है। श्री धस्माना ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की जनता सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़कों पर है और हमने भी संकल्प ले लिया है कि अंकिता भंडारी प्रकरण में संलिप्त हर दोषी को सजा दिलवा कर रहेंगे।
श्री धस्माना ने प्रदेश गठन के २५ वर्षों की राज्य की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हमने जैसे राज्य का सपना देखा था आज वैसा राज्य यहां के राजनेता और सरकारों बना नहीं पाई । उन्होंने कहा कि पहाड़ों की दशा खराब है और स्वास्थ्य शिक्षा व रोजगार के अभाव में पहाड़ लगातार खाली हो गए। उन्होंने कहा कि आज इस दुर्दशा के लिए सबसे बड़े दोषों यहां के जन प्रतिनिधि हैं और दूसरे नंबर पर वे लोग जो लगातार निकम्मे और नक्कारा लोगों को जीता कर विधानसभा और संसद भेज रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि अब यहां की मातृ शक्ति व युवा शक्ति को उठ कर कमान अपने हाथों में लेनी चाहिए और परिवर्तन कर राज्य हित में कार्य करने वाले नेताओं को आगे लाना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक नगर पंचायत के अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने श्री धस्माना का स्वागत करते हुए कहा कि सतपुली नगर पंचायत श्री सूर्यकांत धस्माना जी की ही देन है और सतपुली के लोग कभी भूल नहीं सकते जब २०१३ में श्री धस्माना ने नयार घाटी महोत्सव के मंच से ही खड़े हो कर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा से फोन पर हो नगर पंचायत गठन की घोषणा करवा दी थी। श्री चौहान में अपने एक वर्ष के कार्यकाल में नगर के लिए करवाए गए कार्यों के बारे में भी प्रकाश डाला।
आज महोत्सव में दो दर्जन से अधिक महिला मंगल दलों की महिलाओं ने कीर्तन, लोक गीत व चौंफला प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संस्थापक संयोजक श्री जगदम्बा डंगवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री भगवान सिंह नेगी,श्री प्रताप सिंह राणा, श्री राजेंद्र प्रसाद नैथानी , श्री देव किशोर नेगी, श्री त्रिलोक सिंह नेगी,श्री विकास रावत, श्री स्वरूप धस्माना, श्री आनंद सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।