देहरादून,
कल रात्रि भारी वर्षा से तमसा नदी में बाढ़ आ गई और भारी मात्रा में मालवा बह कर मंदिर भवन गुफा आदि में भी गया । चारों तरफ अफरा तफरी मच गई । जैसे ही इसकी खबर युवा सेवादल भाई विनीत नागपाल जी को मिली । श्री नागपाल जी अपने साथियों को सूचित कर भाई परमजीत सिंह को साथ ले मंदिर परिसर पहुंच गए । जहां पहले से दिगम्बर भरत गिरी जी अपने सहयोगियों के साथ मालवा हटाने में जुटे थे । भाइयों ने देखा कि पूरे परिसर में 4 – 5 फुट मालवा भरा है तो बस उठाया बेलचा फावड़ा तस्ला और जुट गए उनकी देखी और अन्य लोग भी मदद को दौड़ पड़े ।
शाम होते होते पूरा मंदिर भवन से मालवा बाहर निकला जा चुका था और पुनः भगवान घर गुफा आदि को धो कर पूजा योग्य बना दिया गया है ।
सभी सेवादार पुनः के भागी हैं कि प्रभु घर की सेवा का मौका मिला ।
श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में मालवा हटाने में जुटे सेवादल कार्यकर्ता