देहरादून,
हाल ही में सरकार ने जीएसटी कम कर जनता को राहत पहुंचाने का ऐलान किया है । सरकार ने जिन चीजों पर जीएसटी कम किया है । वे सभी चीजें आम इंसान की पहुंच से दूर हैं । लेकिन हर तबका उन लक्जरी चीजों को पाने के लिए भाग रहा है ।
गाड़ी पर 10%, पैक्ड ब्रांडेड आइटम पर 5% ओर इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स टीवी, फ्रिज पर लगफग 10% जीएसटी कम किया गया है लेकिन इंसान खास तौर पर निचले स्तर का व्यक्ति अपनी जिंदगी में 2 जून की रोटी जुटाने में ही अपनी प्रतिदिन की मजदूरी का उपयोग कर रहा है उसके लिए उपरोक्त वस्तुएं सब सपना हैं ।
वहीं रोजमर्रा की वस्तु साग सब्जी ने लोगों की कमर तोड़ दी है। आज कोई भी सब्जी 50 – 60 रुपए किलो से नीचे नहीं है। गरीब आदमी आलू प्याज से काम चला रहा था लेकिन आज कल आलू 30 से 50 और प्याज ने आसूं निकल दिए हैं । ऐसे में आम आदमी अपनी आय का बड़ा हिस्सा मात्र घर खर्च में लगा रहा है और भविष्य सुरक्षा के नाम पर जीरो है ।
बढ़ते सब्जियों के दाम ने गरीब की थाली कर दी सुखी