15 सितम्बर से पूरे देश में शुरू होगा वोट चोरी के खिलाफ व्यापक हस्ताक्षर अभियान – धस्माना

१५ सितंबर से देश भर में शुरू होगा वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान –
सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश में चलाए जा रहे जन आंदोलन के दूसरे चरण में कांग्रेस पार्टी देश भर के पांच करोड़ लोगों के हस्ताक्षर करवा कर भारत निर्वाचन आयोग को सौंपे कर वोट चोरी रोकने की मांग करेगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आगामी १५ सितंबर को वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा और पूरे प्रदेश की सभी ७० विधानसभाओं में व्यापक रूप से यह अभियान चलाया जाएगा जिसकी निगरानी के लिए प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी नियुक्त करेंगे। श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश भर में पांच लाख लोगों के हस्ताक्षर करवा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपा जाएगा जिसे देश भर के राज्यों से प्राप्त हस्ताक्षरों के साथ राष्टीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़के व श्री राहुल गांधी भारतीय निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह, कमर सिद्दीकी उपस्थित रहे।